Read Time1 Minute, 18 Second
(नीरज अवस्थी) सीतापुर। ग्राम जमलापुर (उत्तरी) पोस्ट सकरारा थाना मछरेहटा में ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित किया गया पांच दिवसीय बुद्ध व भीम कथा का प्रथम आयोजन बडे़ ही धूम-द्दाम के साथ आज शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मंे हरदोई पधारे कथावाचक पवन बौद्ध अलबेला ने सभी बुद्ध अनुवाइयों से भगवान बुद्ध की कथा का श्रवण करने व बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो बौद्ध अनुयायी उपस्थिति रहें, व भण्डारे का प्रसाद गृहण किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अशुमान शुक्ला, किशोरीलाल राजवंशी, परसादी लाल, सुभकरन लाल गौतम, बबलू गौतम, अजीत कुमार, सुभम गौतम, अनुज, संतोष कुमार (मिस्त्री) संतोष कुमार गौतम, राजकिशोर गौतम, पार्वती गौतम, अंकित कुमार एड0 द्वारा किया गया।