विधायकों द्वारा जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना की उठाई गई मांग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 11 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। नवीन जिला चिकित्सालय की जमीन चिन्हीकरण पर हुआ मंथन। प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग सीतापुर के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी से जानकारी ली कि जनपद में ऐसी कितनी सड़के हैं जिनका निर्माण हुए पांच वर्ष पूरे हो गए अभी तक संबंधित विभाग को अंतरित नही की गई है। यह भी जानकारी लिया कि ऐसी कितनी सड़के है जिनका टेंडर हुए काफी समय हो गया है परंतु कार्य अधूरा है। माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि इन सड़कों की लिस्ट तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध करा दे। माननीय मंत्री जी ने लंबित परि- योजनाओं की जानकारी भी लिया। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से पूछा कि विद्युत की आपूर्ति कैसी है, विद्युत बकाया बिल की वसूली, ट्रांसफार्मर क्षमता वर्धन, निगरानी समिति आदि की स्थिति कैसी है। विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने मंत्री जी को अवगत कराया कि विद्युत बिल वसूली के नाम पर गलत तरीके से विद्युत कर्मचारियों द्वारा ब्यवहार किया जा रहा है, विद्युत कनेक्शन धारकों को बिना सूचित किये कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं, अनलीगल तरीके से विद्युत विभाग के कर्मचारी घरों में प्रवेश कर रहे हैं, इस समस्या को दूर किया जाय। बैठक में उपस्थित सेवता विधायक माननीय ज्ञान तिवारी ने कहा कि विद्युत बिलों की विसंगतियों को दूर कर बकाया बिलों की वसूली की जाय। अनलीगल तरीके से विद्युत विभाग के कर्मचारियों का घरों में प्रवेश पर रोक लगाई जाए। माननीय विधायक ज्ञान तिवारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत के समक्ष सुझाव रखते हुए कहा कि आज के छः साल पूर्व गांवों में तीन चार कनेक्शन हुआ करते थे जब कि आज प्रत्येक झोपड़ी तक कनेक्शन है, अतः ट्रांसफर क्षमता में वृद्धि की जाय। माननीय मंत्री जी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से पूछा कि जिला अस्पताल में कितने चिकि- त्सक तैनात है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने डाक्टर तैनात है, कितने डाक्टरों की आवश्यकता है, आदि की जानकारी लिखित रूप में अवगत कराएं। जनपद में ट्रामा सेंटर किस स्थिति है में है, ओ0पी0डी0 चल रही है आदि की जानकारी ली। माननीय विधायकगणों ने जिला अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर निर्माण हेतु नए लैंड का चयन किया जाय जिससे ट्रामा सेंटर बिना किसी रुकावट के स्थापित किया जा सके। विधायक शशांक त्रिवेदी ने जनपद में एक मेडिकल कालेज स्थापित करने का मुद्दा माननीय प्रभारी मंत्री जी के समक्ष रखा। एम0एल0 सी0 पवन सिंह ने कहा कि जिस भी परि- योजनाओं पर कार्य किया जाय वो निर्विवाद हो, बीच में कोई रुकावट न आये। भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एम0एल0सी0 पवन सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, विधायक ज्ञान तिवारी, विधायक शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य चिकित्साधिकारी मधु गैरोला, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

सुप्रीत सिंह व सतेन्द्र कुमार सिंह ने जेईई मेन में गाँव का नाम रोशन किया

(अनिल […]
👉