बसपा प्रदेश अध्यक्ष का ऊंचाहार में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रयागराज से जनपद में आयोजित संगठन की बैठक में शामिल होने जा रहे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का चैयरमैन प्रत्याशी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बुधवार को प्रयागराज से रायबरेली में आयोजित एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे, जैसे ही उनका काफिला नगर के चैराहे पर पहुंचा बसपा से चैयरमैन प्रत्याशी मो. शाहिद उर्फ राजू की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया, वहां मौजूद कार्य- कर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती व मो. शाहिद जिंदाबाद के नारे भी लगाये। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन लगातार बैठक कर रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी बहुत मजबूती के साथ लड़ेगी, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अलग धर्म और विचारधारा है।
इसलिए किसी भी राज नेता के लिए धर्म पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। इस मौके पर पूर्व प्रधान मो. हामिद, हारून मंसूरी, राजेश गौतम, सुनील गौतम, मो. असलम, पप्पू राईनी, तैया पाल, दिलीप पासवान, साबिर कुरेशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद, दो आटोलिफ्टर गिरफ्तार

(नीरज […]
👉