रामकोट कस्बे में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

(नीरज अवस्थी)
सीतापुर। रामकोट कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, अनुयायियों ने संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर सम्मान पूर्वक मोम बत्ती, धूप, पुष्प अर्पित किया। संतोष कुमार राव ने अपने संबोधन में संत रविदास के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा संत रविदास का जन्म 15 वी शताब्दी माघ की पूर्णिमा 5 फरवरी को वाराणसी में हुआ था, उनकी माता का नाम कालसा पिता का नाम संतोंख दास था। संत रविदास ने कहा था, कर्म को हमेशा करते रहना चाहिए कर्म ही हमारा धर्म है, फल पाना सौभाग्य है, जाति से कोई छोटा बड़ा नहीं होता सिर्फ उनके द्वारा किए गए कर्मों से पहचाना जाता है। आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए थे। समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को खत्म करने का काम किया किया था, अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक संत शिरोमणि रविदास ने महती भूमिका निभाई और पूरी जिंदगी प्रचार प्रसार करते रहे, कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा, उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए, ग्रामीणों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। जयंती के शुभ अवसर पर रामअवतार सेठ, जिलाध्यक्ष-भारतीय मजदूर किसान एसोसिएशन संतोष कुमार राव, पत्रकार रजनीश कुमार, चंदन कश्यप अखिलेश गौतम, खुशीराम मौर्य, ललित कुमार व अरुण कुमार बास, मोतीलाल, उदरेश भारती, शिवराम नेता, संग्राम टेंट हाउस, सर्वेश गौतम, सूरज गौतम, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य डा0 जगजीवन राम गौतम, डा0 शिव कुमार भारती, लज्जावती, गीता देवी, राम गुनी, राहुल जाटव, राजन, मनीष, विमलेश, प्रमोद, रितेश अनुज, अभिषेक, मनोज कुमार भारती सहित सैकड़ो अनुयायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Next Post

E-Paper- 07 February 2023

Click […]
👉