84 कोसीय परिक्रमा, प्राचीन मार्ग जर्जर, जिम्मेदार अनजान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(धीरेन्द्र श्रीवास्तव)
मछरेहटा। कस्बे से गोड़ियाना होते हुए पेरिया कोडर होते हुए संदना जाने वाला मार्ग अंत्यंत जर्जर होकर गढ्ढो में तब्दील हो गया है जगह-जगह सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं जो राहगीरो को दर्द दे रहे इसके साथ ही रास्ते मे जलभराव की समस्या बनी है। खस्ताहाल मार्ग की दुर्दशा कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नही हंै। कस्बे के डा0 रजनीश मिश्रा ने बताया कि मछरेहटा कस्बे से होते हुए पेरियाकोडर से कुशावर्त आश्रम होते हुए जरिगवा पड़ाव होकर हजारांे श्रद्धालु गुजरते है। पेरिया कोडर निवासी 1008 परमहंस स्वामी ब्रम्हाआश्रम महराज ने बताया कि कस्बे से गोड़ियाना पेरियाकोडर होते हुए जरिगवा पड़ाव 28 को पहुँचता है। जर्जर मार्ग के कारण श्रद्धालुओं को बड़े-बड़े गढ्ढे दर्द दे रहे है इसलिए जिला प्रशासन से माँग है कि अबिलम्ब मार्ग मरम्मत कराया जाए। 84 कोसीय परिक्रमा समिति प्रस्तावक विमल ने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर जर्जर मार्ग के बारे में अवगत कराया जाएगा उम्मीद है जल्द ही मार्ग दुरुस्त करा दिया जाएगा। कस्बे के अम्बरीश श्रीवास्तव, दिलीप मिश्र, कमलेश कुमार, ओम प्रकाश तिवारी, रोहित रस्तोगी, मोनू सिंह आदि लोगों ने जिले के आला अफसरों व जनप्रतिनिधियों से मार्ग शीघ्र दुरुस्त कराने की माँग की है।

Next Post

आंदोलन के सत्ताइसवें दिन भी सहारा इंडिया के विरुद्ध धरना जारी

(बीके […]
👉