जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरचंदपुर का किया औचक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरचंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी चंद्रपुर में आये हुए मरीजों से कुशलक्षेम पूछा। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि हेल्प डेस्क पर ही आने वाले मरीजो के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीज किस डाक्टर को दिखाना चाहता है। जिलाधिकारी द्वारा लैब के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि मरीजों को जांच की रिपोर्ट एक ही जगह पर मरीजों को मिले। जिलाधि कारी द्वारा सीएचसी के भ्रमण के दौरान अस्पताल में गद्दी व कक्षों में धूल व पत्रावली/ रजिस्टर आदि का रख रखाव दुरूस्त न पाये जाने पर उपस्थित चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ-सफाई कराने व रजिस्टर आदि पत्रावलियों के रख रखाव को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थित रजिस्टर को देखा जिसमें 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर निर्देश दिये कि जिन चिकित्सकों व कर्मचारियांे की छुट्टी स्वीकृत नहीं है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सीएचसी अधीक्षक से कुपोषित बच्चों का रिकार्ड रजिस्टर आदि की मांग की गई और पूछा कि कुपोषित बच्चों के लिए क्या काम किया जा रहा है। सैम/मैम बच्चों का रजिस्टर न बनाने पर जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आरती सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा0 शरद कुशवाहा एवं प्रभारी अधीक्षक सचिन निगम का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा पानी पीने की जगह पर गंदगी होने पर सफाई कराने व गिलास आदि रखवाने के साथ ही बिजली के लूज वायर को ठीक कराने निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अस्पताल में आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमारियों से निपटने की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखने के साथ ही सभी जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता को बनाए रखने के निर्देश दिये। अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये, मरीजों तथा उनके तीमारदारों की सही तरीके से काउंसलिंग करके उनको सही जानकारी दी जानी चाहिए।
इस मौके मुख्य चिकि- त्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

मेला जल पुलिस लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तत्पर

(तौहीद […]
👉