जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की साप्ताहिक बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 31 Second

पुष्कर सिंह

सीतापुर ।आज दिनांक-31.01.2023 को समय-02ः30 बजे के उपरान्त मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री मनोज कुमार-III’’ की अध्यक्षता में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गयी तथा साथ ही जिला कारागार सीतापुर का मासिक निरीक्षण मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांकित 18.06.2021 के अनुपालन में किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी, श्री अनुज कुमार सिंह तथा श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ’’श्री राहुल कुमार सिंह’’, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ’’श्री अभिषेक उपाध्याय’’ उपस्थित रहे। जिला कारागार सीतापुर में जेल अधीक्षक ’’श्री सुरेश कुमार सिंह’’ तथा जेलर, ’’श्री अरविन्द श्रीवास्तव’’, डिप्टी जेलर, विजय लक्ष्मी, सहित अन्य जेल अधिकारी भी उपस्थित रहें। मा0 जनपद न्यायाधीश ’’श्री मनोज कुमार-III’ द्वारा जिला कारागार सीतापुर मे महिला बैरक, किशोर बैरक सहित समस्त बैरक का निरीक्षण कर बन्दियों से वार्ता की गयी। वार्तालाप के दौरान किसी भी बन्दी द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा दिये जाने की प्रार्थना नही की गयी और न ही कोई अन्य समस्या बन्दियों द्वारा बताई गयी। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल तथा पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्था दुरूस्त पाई गयी। अतः मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी जो जुर्म इकबाल करना चाहते है, उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जो बन्दी धारा-436ए सी.आर.पी.सी. का लाभ पाने के योग्य है, उनकी सूची प्रत्येक सप्ताह जिला विधिक सेवा प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जेल लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया, तथा जिले में कार्यरत पी.एल.वी. को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर प्रत्येक बैरक के बन्दियों से वार्ता करते रहे, तथा किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या पाये जाने पर उसे रजिस्टर पर प्रतिदिन अंकित करते रहे तथा सम्बन्धित को अपने अधिकारी के माध्मय से प्रेषित करवाते रहें।

Next Post

दिनेश सिंह की याद में बनेगा शिक्षक द्वार

(अभय […]
👉