(गुणेश राय) श्रावस्ती। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/ सहायक रिटर्निंग आफिसर (गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र) नेहा प्रकाश ने मतदान केन्द्रों पर निरन्तर भ्रमण कर चल रहे मतदान का जायजा लेती रही और मतदान को सम्पन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश देती रही।
इस दौरान उन्होने विकास खण्ड सिरसिया में बनाये गये मतदेय स्थल 17-क्षेत्र पंचायत सिरसिया का सभाकक्ष का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने उपस्थित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों, माइक्रो आब्जर्वर तथा सुरक्षा में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार व्यवस्थित ढंग से मतदान को सम्पन्न करायें और मतदान सम्पन्न होने के उपरान्त मतदान पेटिकाओं एवं अन्य निर्वाचन सामग्री तहसील मुख्यालय इकौना में एकत्र करायी जाएं। तत्पश्चात् सील्ड मतपेटिकायें एवं अन्य निर्वाचन सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच पीठासीन अधिकारियों एवं नामित मजिस्ट्रेट के साथ पं0 दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय, गोरखपुर (वाणिज्य भवन) में जमा की जायेंगी।
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने मतदेय स्थल क्रमशः 14-क्षेत्र पंचायत गिलौला का सभाकक्ष, 15-क्षेत्र पंचायत इकौना का सभाकक्ष, 16- क्षेत्र पंचायत जमुनहा का सभाकक्ष तथा 18-तहसील भिनगा सभा- कक्ष का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से मतदान को सम्पन्न कराने का निर्देश देती रही। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि पूर्वान्ह 08 बजे से सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारम्भ हो गया था। पूर्वान्ह 10 बजे तक जिले में मतदान 5.95 प्रतिशत, अपरान्ह 12 बजे तक 18.78 प्रतिशत, अपरान्ह 02 बजे 36.58 प्रतिशत एवं अपरान्ह 04 बजे मतदान समाप्ति तक 49.38 प्रतिशत रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उपजिला धिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आशुतोष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)डी0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव सहित सभी उपजिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं मतदान की व्यवस्था में लगे अधिकारी/ कर्मचारी मतदान केन्द्रों पर निरन्तर भ्रमण कर जायजा लेते रहे और मतदान में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के मंशानुसार गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने का निर्देश देते रहे।
जिला मजिस्ट्रेट/सहायक रिटर्निंग आफिसर ने मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर चल रहे मतदान का लिया जायजा
Read Time4 Minute, 39 Second