राजकीय बालिका इंटर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता व चित्रकला का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(पुष्कर सिंह/मुनीश वर्मा) सीतापुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि बेटियों को उनके अधिकारी के प्रति जागरूक करने के लिये और समानता एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल के निर्देशा- नुसार जनपद सीतापुर मे 20 जनवरी 2023 को बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज सीतापुर मे रंगोली प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन वन स्टाप सेन्टर द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य जी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया। बालिकाओं को केन्द्र प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि बेटिया समाज की अमूल धरोहर है। बेटियों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत समाज की हिस्सेदारी भी बहुत आवश्यक है। साथ ही साथ बालिकाआंे को वह विद्यालय के समस्त स्टाफ को वन स्टाप सेन्टर के बारे मे जानकारी दी गयी। 24 जनवरी 2023 को अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समारोह मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसके साथ ही साथ अन्य गतिविधियां भी आयोजित करते हुये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा।

Next Post

तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर बना स्कूल

(विवेक […]
👉