(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मनीरामपुर पुल के पास ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई, घटना में स्कार्पियो सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रयागराज जनपद के फाफामऊ निवासी सुजीत सिंह 20 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार बुधवार की रात स्कार्पियो से सुल्तानपुर जा रहा था, तभी मनीरामपुर पुल के पास बाईक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया, घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डा0 मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी स्कार्पियो एक घायल
Read Time1 Minute, 32 Second