इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा माघ मेले में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 9 Second

(तौहीद अंसारी) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इन्डियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा माघ मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सेक्टर 2, परेड, मिंटो रोड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 16 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया है। जिसका शुभारंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र आइपीएस ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस उपलक्ष्य पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. अमित शुक्ला, आईडीए उत्तर प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डा. प्रदीप अग्रवाल, आईडीए उत्तर प्रदेश के सचिव डा0 सचिन प्रकाश, सहायक सचिव डा0 संदीप शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
इस शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायः 4 बजे तक मुख एवं दंत परीक्षण किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मिश्र के आग्रह पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माघ मेले में आए विभिन्न पुलिसकर्मियों हेतु पुलिस लाइंस परिसर में भी जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिया है।
शिविर में आज विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं का निःशुल्क दंत परिक्षण, दवा वितरण एवं टूथ पेस्ट वितरण किया गया। शिविर में तंबाकू एवं सिगरेट के इस्तेमाल से कैंसर जैसे जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

Next Post

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं -वीरेंद्र तिवारी

(मनोज […]
👉