अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का किया गया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 29 Second

(राम मिलन शर्मा) परेड के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन परेड में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों एन्टी राइडगन (रबर बुलेट व अश्रुगैस गन)/रबर बुलेट/ अश्रुगैस के गोले/ग्रेनेड/ डंडा/हेलमेट/वाडी प्रोटेक्टर/कैन्शील्ड/हैण्ड गार्ड/लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें भी दी गयी 

Next Post

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

(मनोज […]
👉