कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान 

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। शुक्रवार को दक्षिण वंाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इससे पूर्व दिवस पर हजारो श्रद्धालुओं ने प्रवास किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान किया और प्रातः तीन बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने, अपने परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया, इसी के साथ पवित्र माघी स्नान प्रारंभ हुआ। समिति के सचिव/वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र बेदी ने बताया मेले के व्यापक इंतजाम थे। पौष पूर्णिमा पर पचास हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही। श्री आशीष कुमार मिश्र जिलाधिकारी ऊंचाहार के निर्देश पर और श्री अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार के मार्गदर्शन में अलाव एवं प्रवास हेतु अस्थाई रैन बसेरा के व्यापक इंतजाम किए गए थे नाव,नाविक डटे रहे। कोतवाल बालेंद्र गौतम दल बल के साथ डटे रहे।

Next Post

E-Paper-09 January 2023

Click […]
👉