जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा सेंट्रम होटल में बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 47 Second

(सन्तोष उपाध्याय) लखनऊ। आगामी 13 फरवरी 2023 से शुरू होने वाले जी20 सम्मेलन के आयोजन के दृदृष्टिगत आज मण्डला- युक्त डा. रौशन जैकब व जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा आयोजन स्थल सेंट्रम होटल में आयोजन के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि जी20 सम्मेलन के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभाग अपनी- अपनी व्यवस्थाओं को सुनि- श्चित करे। शहर की साफ सफाई, रोडों की मरम्मत सहित समस्त व्यवस्थाओं को अभी से ही सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जी20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के डेलीगेट्स का जनपद में आगमन होगा, जिसके लिए शहर को सजाने सम्बंधित कार्य अभी से ही प्रारम्भ कर दिए जाए। उन्होंने बताया कि आगामी माह फरवरी में जी20 सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है, तो आगामी सभी आयोजनों को भव्यता के साथ गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराया जाए। बैठक में आयोजनों के सम्बंध में विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यो की गहन समीक्षा की गई। बैठक में विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट पर हार्टीकल्चर वर्क के लिए अडानी टाई आप करा दिया गया है। जो लगभग एक सप्ताह में पूरा करा लिया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि एयरपोर्ट पर जो नगर निगम का सार्वजनिक शौचालय बना है उसका मेंटिनेंस,साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जी20 सम्मेलन की तैयारियों के लिए किए जा रहे सभी कार्यो की मानिटरिंग अपर नगर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्रतिदिन करते हुए आख्या मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण की सभी रोडांे की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। कल से रोड साइड की पटरी की पेंटिंग शुरू करा दी जाएगी। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शहीद पथ से एयर पोर्ट को जाने वाली एलिवेटेड रोड पर भी लाइटिंग व ग्रीनबेल्ट का निर्माण व कलर फुल फ्लावर से डेकोरेशन कराया जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी कूड़ा घरांे को शेड/कवर लगा कर ढका जाए। साथ ही लेसा को ढीले विधुत तारों को टाइट व डेड वायर को हटवाने की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि शहीद पथ पर पेड़ो/ झाड़ियों की कटाई/छटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। बैठक में संज्ञान में आया कि जी20 सम्मेलन के दृष्टिगत अंसल के द्वारा अभी तक कोई कार्य शुरू नही किया गया है। जिसके लिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और निर्देश दिए गए कि लाइटिंग, साफ सफाई, मेंटिनेंस व अकार्यशील फव्वारों को कार्यशील करने का कार्य तत्काल पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि जी20 सम्मेलन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि ताज, मैरिएट व रेनेसॉ के रूट पर भी सभी व्यवस्थाए जैसे सजावट/लाइटिंग, ब्रांडिंग व साफ सफाई आदि को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही लोहिया पथ पर भी सजावट/लाइटिंग, कलर फुल फ्लावर का डेकोरेशन आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही फन के सामने के पेड़ों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था तथा बस शेल्टरों की रँगाई पुताई व मेंटिनेंस कराना सुनिश्चित किया जाए। उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि स्मारक समिति द्वारा स्टोन पालिशिंग, मेंटिनेंस व साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइटों को चेक करा ले। जो लाइट खराब हो गई है उनको तत्काल बदला जाए। साथ ही सभी स्ट्रीट लाइट के पोलो की पेंटिंग व स्पाइरल लाइटिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाए। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बिपिन कुमार मिश्र, ए0डी0 सी0पी0 साउथ श्रीमती मनीषा सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर श्री सिद्धार्थ, पीडी एनएच एआई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, मेट्रो, अडानी एयर पोर्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

बीएमपीएस की छात्रा का एमबीबीएस में चयन

(विनीत […]
👉