अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। माघ मेला 2023 के प्रथम मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा व कल्पवासियों के आग मन के दृष्टिगत मेला पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारि यों की समीक्षा हेतु दिनांक 30.12.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला प्रयाग राज के मानसरोवर सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक संगम देवेंद्र भूषण की अध्यक्षता में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस अव सर पर मेला में नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी व शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा की गई तैयारियों तथा व्यवस्थापन के कार्यों के सम्बन्ध में वार्ता की गई और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मुख्य स्नान पर्व पर ड्यूटी हेतु अपने अपने थानों पर नियुक्त समस्त पुलिस बल को विधिवत ‘ब्रीफ’ करते हुये मेला के दौरान दिये गए दिशा निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करा या जाए। वर्तमान समय में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी यह अवश्य सुनिश्चित कर ले की मेला में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। इस अवसर पर मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं चैकी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Next Post

मोदी जी की पूज्य माता हीराबेन को अर्पित की श्रद्धांजलि

(राममिलन […]
👉