(पुष्कर सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्य वाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री सुजीत दुबे के नेतृत्व में गठित थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.11.22 को ग्राम नगई मल्लापुर के निकट बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 749/22 धारा 392/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त इरफान उर्फ डाक्टर उर्फ दरोगा पुत्र इलियास नि0 मूसेपुर खुर्द थाना खीरी लखीमपुर खीरी को चन्दन नवीनगर से आगे लखीमपुर खीरी पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त उपरोक्त के पास से उक्त अभियोग से संबंधित कुल 28,000/-रुपये नगद व एक अदद वीवो मोबाइल व लखीमपुर खीरी से चोरी की गयी एक अदद सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुए है। बरामद मोटरसाइकिल के चोरी होने के संबंध जनपद लखीमपुर खीरी में मु0अ0सं0 1167 धारा 379 भादवि थाना सदर कोतवाली खीरी पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जो थाना खीरी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी नं0 280 ए भी है, इसके विरुद्ध सीतापुर सहित जनपद खीरी में भी चोरी/ नकबजनी/चोरी की योजना गैंगेस्टर एक्ट/अवैध शस्त्र/ धोखाधड़ी/अवैध मादक द्रव्य पदार्थ आदि के संबंध में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभि. उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय द्वारा किया जा रहा है। शेष अभियुक्त की भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी तथा इनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी, उप- निरीक्षक जीवन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश बाजपाई, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।
बैंक मित्र के साथ हुई घटना का सफल अनावरण, मोटरसाइकिल सहित 28000 रूपए की नगदी बरामद
Read Time3 Minute, 44 Second