(सन्तोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर का मतदाता सूची में लिंक-अप कार्यक्रम (फार्म-6बी) के दृदृष्टिगत मो0 आसिफ, शिक्षा मित्र बेसिक विद्यालय, मलेसेमऊ ब्लाक, चिनहट, (बूथ लेवल आफिसर मतदेय स्थल – 517 बेसिक शिक्षा विद्यालय, स्थित गोमतीनगर, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 169- बी0के0 टी0) जनपद- लखनऊ एवं श्रीमती दीपाली निगम, शिक्षा मित्र प्रा0 विद्यालय याहया गंज, बूथ लेवल आफिसर मत देय स्थल- 86 नारायण भगवती विधा मन्दिर सुभाष मार्ग, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 174- लखनऊ मध्य) जनपद -लखनऊ द्वारा शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन किया गया। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Read Time1 Minute, 30 Second