Read Time1 Minute, 3 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात्रि चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों को सोमवार को जेल भेजा गया है। पुलिस ने रात गश्त के दौरान एनटीपीसी से ज्वाला देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर चोरी की योजना बना रहे क्षेत्र के गांव रिसाल का पुरवा निवासी रेहान अहमद, नया पुरवा शहर कोतवाली निवासी मोहम्मद हनीफ और सोनिया नगर शहर कोतवाली निवासी राहुल अवस्थी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक तमंचा, एक चाकू, आला नकब बरामद हुआ है। सोमवार को तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेजा है।