नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 34 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिला मजि- स्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पूजा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन- 2022 को नियमानुसार सम्पन्न कराये जाने हेतु रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन में को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है।
इसी दौरान बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री राज कुमार शुक्ला व सहायक प्रशिक्षण अधिकारी कार्मिक/जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कर्तव्य, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, निर्वाचन कार्य क्रम की सूचना प्रकाशित होने के पूर्व ही रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में समुचित व्यवस्था करना, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) करना, अभ्यर्थन वापसी तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन करना एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का कम्प्यूटरीकरण करने आदि से सम्बन्धित समस्त कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया गया है। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित जैन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती पूजा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

राष्ट्रीय सेवक संस्थान की सक्रियता से बेजुबानों की बच रही है जान

(राममिलन […]
👉