सालों से विवादित जमीन को अधिकारियों ने कराया चिहिन्त

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(शमशाद सिद्दीकी) रामपुर। तहसील मिलक क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर नानकार नि0 लालाराम व सिपाही लाल पुत्र मेवाराम की जमीन गटा स0 400/ 401 के मेड मिलान किसान से विवाद चल रहा था जिस को लेकर लालता प्रसाद गंगवार समाज सेवी काफी दिनो से उच्चअधिकारियाँ से शिकायत कर रहे थे, शनिवार को मिलक एसडीएम अमन देओल द्वारा राजस्व विभाग की टीम को आदेश परित किया कि जमीन की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया जाये कानूगेये रामअवतार सिंह हल्का लेखपाल जमीर अहमद व अन्य 3 लेखपाल, कैमरी थाना प्रभारी राजीव गंगवार ने सुरक्षा में चार पुलिसवाले मौके पर भेजें जमीन की पैमाईश कर चिहिन्त किया और कब्जा मुक्त कराया किसान लालाराम व सिपाही लाल पुत्र मेवाराम नि0 मोहम्मद नगर नानकार, हरकेश कुमार पुत्र मंशाराम जयसिहं पुत्र ख्याली राम नि0 जिवाई जदीद के वीच आपसी विवाद मे दोनों की सहमति के अनुसार समझोता करा दिया समाज सेवी लालता प्रसाद गंगवार ने वताया कि हम एसडीएम मिलक राजस्व विभाग मिलक केमरी थाना प्रभारी राजीव गंगवार जी का आभार व्यक्त करता हुँ जिन्होने हमारी विवधित जमीन की पैमाइश करा कर कब्जा मुक्त कराया, इस मौके पर दोनों गांव के लोग मौजूद रहे लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी अनिल गंगवार ग्राम प्रधान पति, प्रेम शंकर गंगवार, प्रेमपाल, महावीर, छत्रपाल, विपिन गंगवार, रामदास गंग वार जय सिंह हरकेश सैनी और आदि लोग मौजूद रहे

Next Post

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

(राममिलन […]
👉