(पुष्कर सिंह) तम्बौर सीतापुर। खैराबाद के उर्दू जागरण इंकलाब ब्यूरो चीफ जावेद अहमद खां का हाल ही में डेंगू रोग से ग्रस्त चल रहे थे। लखनऊ में मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया था। पत्रकार के निधन पर पत्रकारिता की जगत में शौक की लहर दौड़ गई। तम्बौर पत्रकार संघ ने ब्यूरो चीफ के निधन पर शौकसभा की गई। सीतापुर जनपद में उर्दू जागरण इंकलाब के ब्यूरो चीफ जावेद अहमद खां ने पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान बनाने वाले जावेद अहमद खां ने कम उम्र में एक मिशाल पेश की थी। खैराबाद कस्बे के निवासी पत्रकारिता करने वाले जावेद अहमद खां का हाल ही में डेंगू रोग से ग्रस्त हो गए थे। धीरे धीरे जावेद अहमद खां की हालत दिन पर दिन बिगड़ती रही है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर पर रखा गया। पत्रकार जावेद अहमद खां की हालत नाजुक होने पर उनके लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया। हलांकि मंगलवार की सुबह 6 बजे उनका निधन हो गया। पत्रकार जावेद के निधन पर पत्रकारिता जगत में एक शौक की लहर दौड़ गई। पत्रकार जावेद के निधन पर तम्बौर पत्रकार संघ द्वारा तम्बौर कस्बे के गाँजर इन्टर कालेज प्रांगण में शौक सभा की गई। इस मौके पर पत्रकार संघ का अध्यक्ष मेहन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, मौलाना अशफाक, नरेंद्र प्रताप सिंह, सैय्यद रेहान, खालिद मंसूरी, सौरभ द्विवेदी, खुर्शीद गौरी, शाबान अली, नन्द किशोर नाग, हरिओम शुक्ला, सुनील अवस्थी, सुभकरन मौर्य मौके पर मौजूद रहे।
पत्रकार जावेद के निधन पर पत्रकार संघ द्वारा तम्बौर कस्बे में की गई शोक सभा
Read Time2 Minute, 18 Second