हरैया-सतघरवा विकासखंड में आयोजित होगा रोजगार मेला

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नीति आयोग की ओर से नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। विकास खंड हरैया- सतघरवा में दिनांक 30 नवंबर को प्रातः 11ः00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रह रहा है। जिला रोजगार अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि हरैया- सतघरवा विकासखंड में 30 नवंबर को होने वाले रोजगार मेले के आयोजन में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिशुनपुर विश्राम पचपेड़वा, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सहयोग लिया जा रहा है, मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों से साक्षात्कार लेकर नौकरी का आफर दिया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों को सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं।

Next Post

आओ अपने व्यक्तित्व को अपनी पहचान बनाकर इतिहास रचें 

(एडवोकेट […]
👉