तीन दिन के अन्दर दावे, आपत्ति एवं आधार कलेक्शन का कार्य शतप्रतिशत पूरा करें -जिलाधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 23 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। विगत रविवार को विधान सभावार तैयार की जा रही मतदाताओं की फोटोयुक्त पुनरीक्षण नामावली के सम्बन्ध में रसखान प्रेक्षागृह में आहूत समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सुपरवाइजरों के साथ आज कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दावे, आपत्ति तथा आधार कलेक्शन कार्यो की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाताओं से कम दावे, आपत्ति एवं आधार जमा करने वाले सुपरवाइजरों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि तीन दिन के अन्दर दावे, आपत्ति एवं आधार कलेक्शन का कार्य शत प्रतिशत पूरा करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपर्ण कार्य में शिथिलता एवं लापरवारी पर सुपरवाइजर व बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहें।

Next Post

अमौसी मुख्य सड़क से पार्टी बूथ तक इंटरलाकिंग मार्ग का किया गया शिलान्यास

(सन्तोष […]
👉