बेनहर स्कूल द्वारा आयोजित 25 वें वार्षिक खेल उत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सकुशल संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज जनपद के नुरुल्लाह रोड व करेलाबाग स्थित दोनों बेनहर स्कूलों ने शुक्रवार 25 नवंबर को डीएसए ग्राउंड पर 25वंे वार्षिक खेल उत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर अपनी रजत जयंती का शुभारभ किया। इस अवसर पर देहरादून के कारमैन स्कूलों के निदेशक जार्ज ग्रेगरी मान मुख्य अथिति, कारमैन स्कूल की प्रधानाचार्य सुसान मान विशिष्ठ अतिथि रहीं। बेनहर स्कूलों एवं कालेज के चारों हाउसेस टीम -गोम्स हाउस, मदर हाउस, जूनून हाउस, स्तेफेन हाउस ने मनमोहक अंदाज में फ्लैग मार्च कर अतिथियों का स्वागत किया। बी एच एस (ठभ्ैद्ध के एन सी सी कैडेट ने बेनहर स्कूलों की अध्यक्षा मेजर डाक्टर अफरोज जहाँ और अतिथियों को गार्ड आफ आनर दिया। चारों हाउसेस के छात्रों ने विभिन प्रतियोगताओं में भाग लिया। वार्षिक खेल उत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह में मुख्य रूप से रिले रेस, शाटपट थ्रो एवं टग आफ वार आकर्षण का केंद्र रहें।
किंडर गार्टन, प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर स्कूल के आए हुए छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। पीटी ड्रिल राष्ट्र के प्रति समर्पित रही तथा बीच बीच में सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती रहीं। लोक नित्यों ने डीएसए ग्राउंड पर देश की विभिन्ता की झलक प्रस्तुत करते हुए एकता का संदेश प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में आए हुए छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ उपस्थित अतिथियों को बेनहर स्कूलों की सिल्वर जुबली की मुबारक बाद दी गई। इस अवसर पर बेनहर स्कूलों के छात्रों का भी खासा जमावड़ा रहा। बेनहर स्कूल से पास आउट हुए पूर्व छात्रों में 11 डाक्टर, 18 इंजीनियर, 7 थिएटर आर्टिस्ट, एसएससी में काम कर रहे दर्जनो छात्रों ने विभिन्न नगरों से आकर अपने बेनहर स्कूल द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूल का मान बढ़ाया। मन मोहक नृत्य, खेल प्रति- योगिताओं के पश्चात’ बीटिंग द रिट्रीट‘ सेरेमनी के साथ झंडा उतारा गया, शानदार आतिश बाजी के बाद पुरुस्कार वितरण किया गया।

Next Post

लोकतंत्र की हत्या पर अमादा है भाजपा सरकार -शिव प्रकाश सिंह

(बीके […]
👉