डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है -गजाधर सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। नगर के बस स्टाप स्थित जिला सहकारी बैंक परिसर में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक गजाधर सिंह का फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को आयोजित किसान प्रतिनिधि सम्मेलन भाजपा नेता व पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। इसके बाद अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार में सरकार द्वारा किसानों, गरीबों समेत समाज के अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंदों के हित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं का सीधे उन्हें लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में योजनाओं का भेजी गई राशि का 15 फीसद ही किसानों व जरूरतमंदों तक पहुंचता था। लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है। उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सूर्योदय योजना, मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना, कृषक दुर्घटना सहायता, राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन सहित अन्य तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रतिनिधियों से कहा कि वह इसका सीधा लाभ जरूरतमंदों व किसानों तक पहुंचाएं। किसान इन तमाम योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, किसान मोर्चा के सोनू सिंह, प्रवीण गुप्ता, राजकुमार तिवारी, गुरु सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, प्रवीण गुप्ता, कृष्ण चंद जाय सवाल, उदय सिंह कछवाह, बब्बन सिंह, दिनेश सिंह, सुधीर गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, राम लखन गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को विज्ञान आंचलिक केंद्र का कराया गया भ्रमण

(पुष्कर […]
👉