(अरविंद कुमार) कोंच (जालौन) शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निरीक्षण के दायित्व सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है इसी को लेकर दिन सोमवार को तहसीलदार आलोक कटियार ने सदर लेखपाल अखलेश कुशवाहा के साथ मुहल्ला भगत सिंह नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर बच्चों से बात करते हुए पढ़ाई के बारे में पूंछा तो बच्चों ने बताया कि हमें किताबें मिल चुकीं हैं और पढ़ाई हो रही है और जब ड्रेस के वारे में पूंछा तो बच्चों ने बताया कि डी बी टी के तहत 12 सौ मिलने वाला रुपया हमारे खाते में नहीं आया इस कारण ड्रेस नहीं बन सकी। वहीं बच्चे जमीन पर चटाई बिछाकर पढ़ाई कर रहे थे जबकि मानक के अनुसार कुर्सी मेज पर बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए इतना ही नहीं एक सौ उनसठ बच्चों के ऊपर कम से कम चार अध्यापक होने चाहिए लेकिन संविदा पर एक शिक्षक के सहारे 159 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं इसके बाद तहसीलदार ने भोजनालय को चैक करते हुए रसोइया से जानकारी ली कि आपको पारिश्रमिक मिल रहा है कि नहीं तो रसोइया ने बताया कि माह अगस्त तक का पारिश्रमिक मिल चुका है।
तहसीलदार ने प्रा. विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Read Time1 Minute, 47 Second