पार्षद के नेतृत्व में लगाई गई निःशुल्क नेत्र शिविर, चार सौ मरीजों की जांच के बाद दी गई मुफ्त दवाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज 20 नवम्बर। बख्शी बाजार में पार्षद रमीज अहसन द्वारा लगे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग चार सौ मरीजों की आखों की जांच डाक्टर अभिषेक कनौजिया के द्वारा उत्कृष्ट मशीनों से कर निःशुल्क दवाई व कैल्शियम कैप्सूल दी गई। वार्ड 92 बख्शी बाजार में प्रातः 05 बजे से मरीजों का तांता लगा रहा। प्रत्येक मरीजों के आंखों की गहनता से परिक्षण कर उचित रख रखाव के साथ दवाई का वितरण किया गया। हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की लगभग पचास मोतियाबिंद से ग्रस्तित मरीजों की आंखों का आपरेशन वरिष्ठ नेत्र सर्जनों द्वारा नाज आई हास्पिटल करैली में कराया जायगा। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में बख्शी बाजार, अहमदगंज, याकूतगंज, नूर उल्ला रोड ,बैदन टोला, दायरा शाह अजमल सहित सिविल लाइंस व नैनी से आए मरीजों की भी जांच करते हुए उचित सलाह के साथ दवाई दी गई। पचास लोगों को चश्मे का वितरण भी किया गया। शिविर को संचालित करने में डाक्टर अभिषेक कनौजिया, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, रमीज अहसन पार्षद, अनीस अहमद पार्षद, रीशू सिंह, लवकुश पटेल, मोहम्मद अमन, अदिति मौर्या, पंकज गौतम, कुलदीप राव, पुष्पेन्द्र यादव, शुभेन्द्र यादव, मोहम्मद जाहिद, जामिन हसन, शाने आलम, काविश रिजवी आदि शामिल रहे।

Next Post

मैराथन में शेर सिंह व महिला सुधा सिंह ने मारी बाजी

(मो0 […]
👉