(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर घरों का पानी बहता है ।जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। परेशान ग्रामीणों ने मामले में एनएचएआई के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है।
बाजार के ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने परियोजना निदेशक को भेजे गए पत्र में कहा है कि एन एचएआई द्वारा सड़क का निर्माण किया गया था। तब जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं किया गया। जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क के दोनों और नाली बनाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाए। जिससे इस समस्या से निजात मिल सके। पत्र लिखने वालों में प्रधान के अलावा अनुज प्रताप, प्रेम कुमार, राम विशाल, पंकज कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, हरिश्चंद्र, कल्लू गुप्ता आदि शामिल है।
बाबू गंज बाजार में सड़क किनारे जलभराव होने से होती है आए दिन दुर्घटनाए
Read Time1 Minute, 35 Second