राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर लिया एकता और अखंडता का संकल्प

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(देवेंद्र प्रताप सिंह)
टूण्डला बुधवार को नगर के हाईवे रीजेंसी पर टूंडला प्रेस क्लब की एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के पत्रकारों ने एकजुट रहकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा पत्रकारिता हमें स्वतंत्र लिखने की आजादी देता है। हम अपनी कलम के माध्यम से समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने और निचले स्तर के लोगों की बात को ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करें। पत्रकार एक सेतु का काम करता है जो अपनी कलम के माध्यम से अधिकारी और फरियादियों को जोड़ता है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से एकजुट रहने की अपील की। सचिव बृजपाल परमार ने कहा कि संगठन के दम पर कोई भी बड़ा काम आसानी हो सकता है। इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए पूरा प्रेस क्लब लगातार काम करता रहेगा। संचालन कर रहे महामंत्री देवेंद्र प्रताप देवू ने कहा कि पत्रकार समाज का एक स्तंभ कहा जाता है क्योंकि वह एक आईने का काम करता है। सही को सही और गलत हो गलत लिखने की हिम्मत रखता है। इसलिए हम सभी को मिलकर इस पत्रकारिता के पेशे को जीवंत रखना है। अध्यक्षता संगठन मंत्री गुलाब सिंह ने की। बैठक में महासचिव अंकित श्रोतिय, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, महामंत्री विवेक शर्मा, रामपाल सिकरवार, आशीष पचैरी राष्ट्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे।

Next Post

एक दिवसीय रोजगार मेले में 32 अभ्यर्थी चयनित

(राममिलन […]
👉