आवारा मवेशी को बचाने के चक्कर मे पलटा ट्रैक्टर, गई 20 वर्षीय युवक की जान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 3 Second

(विनीत द्विवेदी) शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के गुमावां चैकी अंतर्गत कोनी मोड़ के पास आवारा मवेशियांे को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया जिसमें 20 वर्षीय युवक पंकज सिंह, पुत्र गंगा सिंह, ग्राम गुमावां की मृत्यु हो गई। वहीं साथ में मौजूद हरिचन्द्र पुत्र बुधई उम्र 40 वर्ष ग्राम पूरे रानी खेड़ा मजरे नेरथुवा हम्भीर रूप से घायल है।
घटना मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे की है जैसे ही टैक्टर पलटा मौके पर मौजूद लोगों ने देखा और तुरन्त ही दौड़े लगभग 20 मिनट कड़ी मस्सकत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया उसके बाद दोनों को ही जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पंकज की मृत्यु हो चुकी थी।

Next Post

स्वधर्म संग्राम शिविर द्वारा आशा शुक्ला सम्मानित -आशीष शुक्ल

(विनीत […]
👉