एनटीपीसी में परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्कल का हुआ आयोजन, टीम समन्वय ने हासिल किया पहला स्थान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय व्यावसायिक चक्र सम्मेलन यानी प्रोफेशनल सर्कल सम्मेलन संपन्न हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। प्रोफेशनल सर्कल सम्मेलन में परियोजना के विभिन्न विभागों की 7 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने केस सब्जेक्ट का शानदार प्रस्तुतीकरण किया और विद्युत उत्पादन प्रक्रिया में उत्पादकता वृद्धि के कई प्रयोगों का सफल प्रदर्शन किया।
टीम समन्वय का प्रदर्शन सबसे अधिक प्रभावशाली रहा। निर्णायक मंडल ने इस टीम को प्रथम स्थान के रूप में चयनित किया। इसी प्रकार टीम ज्ञान को दूसरा और टीम अग्नि को तीसरा स्थान हासिल हुआ। परियोजना प्रमुख श्री समैयार ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए सभी टीमों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा अपील की कि परियोजना की कार्य- संस्कृति में प्रोफेशनल सर्कल का महत्वपूर्ण स्थान है और इसकी निरंतरता को हम सभी को बनाए रखना है।
महाप्रबंधक (सेफ्टी अकादमी) ए के डैंग और महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव और महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में सभी टीमों की केस स्टडी का मूल्यांकन किया। अपर महाप्रबंधक विजय वर्मा ने सभी का स्वागत किया।

Next Post

नगर आयुक्त ने किया नगर पंचायत का औचक निरीक्षण जानी जमीनी हकीकत

(अनुराग […]
👉