Shraddha Murder Case में मृतका के पिता का बयान, कहा- आरोपी आफताब को फांसी हो

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 54 Second
 Nov 15, 2022
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस खौफनाक हत्याकांड में 13 बॉडी पार्ट्स पुलिस को बरामद हो चुके है। आरोपी आफताब ने अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर शव के 35 टुकडे़ कर दिए थे। मृतका के पिता ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।

नयी दिल्ली। दिल्ली में झकझोर देने वाले श्रद्धा वॉल्कर मर्डर मामले में पुलिस जांच पड़ताल के बीच पीड़िता के पिता विकास वॉल्कर का बयान सामने आया है। बेटी की मौत के बाद मृतका श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। श्रद्धा को आफताब के संबंध में पहले भी आगाह किया था कि उसके साथ रहना महंगा पड़ सकता है। श्रद्धा के पिता ने बेटी की हत्या में लव जिहाद का संदेह जताते हुए आफताब को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धा के दोस्त ने बताया था कि श्रद्धा के बारे में ना ही कोई जानकारी मिल रही है और ना ही उससे किसी तरह का संपर्क हुआ है। जैसे ही उन्हें ये जानकारी मिली उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी। उन्होंने कहा कि हमें लग रहा था कि आफताब ने श्रद्धा के साथ कुछ गलत कर दिया है। उन्होंने बताया कि आफताब और श्रद्धा के बीच 2018 से अफेयर था, जिसकी जानकारी उन्हें और उनकी पत्नी को 2019 में चली थी। इस अफेयर का श्रद्धा के परिवार ने काफी विरोध किया था मगर श्रद्धा ने उनके खिलाफ जाकर आफताब के साथ रहना जारी रखा था। उन्होंने कहा कि कई बार ये बात हमें पता चली थी कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था, उससे कई बार कहा था कि आफताब को छोड़कर आ जाए मगर वो नहीं आई।

दिल्ली पुलिस ने आगे बढ़ाई जांच

दिल्ली पुलिस अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी 28 वर्षीय आफताब को मंगलवार को छतरपुर के जंगल में ले गयी जहां उसने कथित रूप से शव के टुकड़े फेंके थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या की जांच के तहत आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को छतरपुर के जंगल के अलावा शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा। पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने अपनी साथी श्रद्धा वाकर को मार डाला तथा उसके शव को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘डेक्सटर’ से आया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा तथा वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर सावधानीपूर्वक बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है। पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि पूनावाला और श्रद्धा वाकर ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आये और बाद में दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने लगे एवं दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-प्रथम (दक्षिण जिला) अंकित चौहान ने बताया कि मध्य मई में शादी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ़ गयी तथा पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी। चौहान ने बताया कि पूनावाला के साथ अपने रिश्ते को लेकर मतभेद के चलते श्रद्धा की अपने परिवारवालों से ठीक से बातचीत भी नहीं होती थी। मुंबई में श्रद्धा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूनावाला श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और उसने पहले यह बात अपने परिवार को बतायी थी। चौहान ने कहा कि जब श्रद्धा के पिता ने आरोपी को फोन किया तब उन्हें बताया गया कि दोनों कुछ समय पहले अलग हो गये। अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाने पर उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद, मुंबई पुलिस को श्रद्धा की अंतिम लोकेशन के रूप में दिल्ली का पता लगा और आफताब को भी फोन किया लेकिन उसके विरोधाभासी बयानों से संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद उसने (मुंबई पुलिस ने) दिल्ली पुलिस को अपने साथ लिया।

Next Post

Shraddha Murder Case : लाश के 13 टुकड़े बरामद, अन्य की तलाश जारी, जांच टीम के सामने है चुनौतियों का पहाड़

Nov […]
👉