डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने JIS आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी का फीता काट किया विमोचन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 25 Second
जेम्सन्स इंफो सॉल्यूशंस J I S में प्रतिभाशाली बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर

लखनऊ  जेम्सन्स इंफो सॉल्यूशंस J I S का उद्घाटन यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के हाथों किया गया कंपनी के संस्थापक पंकज श्रीवास्तव ने डिप्टी सीएम को कंपनी की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। यूपी के डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक ने बीते रविवार 13 नवंबर को साइबर हाइट्स, गोमती नगर, लखनऊ में जेम्सन्स इंफो सॉल्यूशंस J I S का उद्घाटन किया।  यह कंपनी आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में आधारित है, जो पिछले वर्ष 2021 से चल रही है। कंपनी के संस्थापक/एमडी पंकज श्रीवास्तव ने बताया की उत्तर प्रदेश में विश्व स्तरीय आईटी समाधान प्रदान करने और अगले 1 वर्ष में 500+ उम्मीदवारों को नियुक्त करने के उद्देश्य से इस कंपनी की शुरुआत की। जो प्रतिभाशाली बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर है।

Next Post

गौरी गांव को नए परिसीमन में दो भागों में विभाजित करने पर हुए ग्रामीण नाराज

(संतोष […]
👉