माता-पिता तथा गुरुजनों का मान बढ़ाया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

सफलता के रास्ते कभी आसान नहीं होते,
मुश्किल दिनों के कभी प्रमाण नहीं होते।
पहचान मिलती है मंजिल पर पहुंच कर,
रास्ते कभी किसी की पहचान नहीं होते।।
(प्रदीप यादव) यदि हौसला हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान बन जाती है। जनपद बहराइच के कई मेधावियों ने यू0जी0सी0 की परीक्षा उत्तीर्ण करके पूरे जनपद का नाम रोशन किया। लेकिन जिन मुश्किलों व परिस्थितियों में पढ़ाई कर रही मोहल्ला बशीर गंज निवासी श्री राम बरन यादव जी की होनहार सुपुत्री कु0 रिंकी यादव जी ने किया वह वास्तव में सरहनीय व प्रेरणादायक है क्योंकि परिवार की आर्थिक दशा बहुत अच्छी नहीं है इन परिस्थितियों में भी सभी भाई-बहन अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे है। कु0 रिंकी यादव घर में ही रहकर संसाधनो के अभाव में कठिन मेहनत करके द्वितीय प्रयास में ही हिंदी विषय से नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रिएटिव मार्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल बशीर गंज से प्रारंभ की और स्नातक और परास्नातक की परीक्षा ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी0 जी0 कालेज बहराइच से उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्च शिक्षा में जाने की राह बनाई इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता और गुरुजनों को दिया इनका मानना है कि ‘परिश्रम और सही दिशा में किया गया प्रयास ही सफलता की कुंजी है।’ इनका सपना उच्च शिक्षा में जा कर देश की सेवा करना है।

Next Post

एथलीट खुशबू निषाद ने बढ़ाया बेनहर का गौरव

(मो0 […]
👉