(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर जिले के ऊंचाहार ब्लाक की राजनीति फिर गर्म हो गई है डीएम के आदेश पर 15 नवंबर को उप जिला अधिकारी की देखरेख में ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक होगी गौरतलब है कि हाल में ही मदारीपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य व पूर्व प्रमुख प्रत्याशी अभिलाष चंद्र कौशल ने 55 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन होने का दावा करते हुए मौजूदा प्रमुख के खिलाफ डीएम से अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव कानून में संशोधन करते हुए 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया था इसके बाद अभिलाष चंद्र कौशल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने उप जिला अधिकारी ऊंचाहार को आदेशित किया है कि 15 नवंबर को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हो। वही एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ऊंचाहार की राजनीति गर्म हो गई है।
चाहार ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीति गर्म
Read Time1 Minute, 40 Second