Read Time1 Minute, 12 Second
(प्रेम वर्मा) पाटन/ उन्नाव। बिहार क्षेत्र के कैलाश खेड़ा (गौरा) में अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर जलाए जरूरी कागजात व 8000 रुपये पार किए। पीड़ित जिसकी लिखित शिकायत बिहार थाने में की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुप्रीत व रामआधार निवासी कैलाश खेड़ा पो. गौरा थाना बिहार जिला उन्नाव के मूल निवासी है, प्रार्थी गुरुप्रीत, 09/11/ 2022 की रात मे अज्ञात लोगों द्वारा घर मे घुसकर नगदी 8000 रु. उठा ले गये और पीड़ित के हाईस्कूल 2016 व इण्टरमीडिए 2018 की मार्कशीट एवं पीड़ित की बहन की हाईस्कूल 2021 की मार्कशीट को जला दिया, सुबह देखने पर डायल 112 में शिकायत की गई। मौके पर पुलिस पहुँच कर जाँच पड़ताल की और पीड़ित ने बिहार थाना में इसकी शिकायत की है।