Read Time5 Minute, 38 Second
राममिलन शर्मा
रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत मिलएरिया व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-446/2022 धारा-392/411 भादवि व मु0अ0सं0-449/2022 धारा-392/411 भादवि से सम्बंधित लूट की घटनायें कारित करने वाले 02 शातिर लुटेरों 1.रोहित यादव पुत्र छंगालाल निवासी सीकी सलीमपुर थाना मिलएरिया रायबरेली (25000/-रुपये का वांछित इनामिया) 2. रितेश उर्फ पिन्टू पुत्र मुन्नालाल निवासी बंगला बाजार थाना आशियाना जनपद लखनऊ कमिश्नरेट को थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल सुल्तानपुर रोड के पास से पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त रोहित यादव उपरोक्त के पैर मे गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP33BP1517 बरामद हुयी है। जिनके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-459/2022 धारा-307 भादवि(अभियुक्त रोहित) व मु0अ0सं0-460/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम(अभियुक्त रोहित) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चारो अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.10.2022 को शारदा नहर पुल के पास से एक मोटर साइकिल से सर्राफा व्यवसायी की रेकी करने के बाद उसके पीछे लगकर लूट की घटना किये थे। इसके पहले दिनांक 27.10.2022 को ही हम लोगों ने इसी सर्राफा व्यापारी को टारगेट किया था किन्तु वह अपना रास्ता बदलकर चला गया था तो हम लोगों ने एक व्यक्ति से उसका पर्स मलिक मऊ पुल के पास से लूट लिया था। हम लोगो द्वारा पहले भी मिलएरिया व जनपद रायबरेली में कई अन्य घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। लूट से मिले पैसे व आभूषण को हम लोग आपस मे बांटते है। घटना कारित करने के लिये हम लोग हर बार एक-दो नये लडकों का सहयोग लेते है। साथ ही बताया कि हमारे गैंग के 04 साथी 1.मुस्तकीम खान उर्फ मोनू गुर्दा पुत्र मो0 मुकीन निवासी राही थाना मिलएरिया रायबरेली 2.मोहम्मद गुलफाम पुत्र कासिम अली निवासी राही थाना मिलएरिया रायबरेली 3.महेन्द्र प्रताप यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम भटपुरवा थाना मिलएरिया रायबरेली 4.अजरा उर्फ संगम पत्नी मो0 मुस्तकीन निवासी राही थाना मिलएरिया रायबरेली दिनांक 03 नवम्बर 2022 को गिरफ्तार हो चुके है ।
बरामदगी का विवरण-
04 अदद गले की चैन
10 जोड़ी कान की टाप
07 अदद लॉकेट पीली धातु के
02 जोड़ी कान की बालियां पीली धातु
01 अदद अंगूठी पीली धातु
01 अदद तमन्चा,02 अदद खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अभियुक्त रोहित के कब्जे से
01 अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP33BP1517 सीज़ अन्तर्गत धारा-207 मोटरवाहन अधिनियम
1. मु0अ0सं0-446/2022 धारा-411 भा0द0वि0 थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रेखा सिंह थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
अपराध निरीक्षक श्याम कुमार पाल
उप-निरीक्षक प्रवीर कुमार गौतम प्रभारी सर्विलांस/ एसओजी
उप-निरीक्षक मनोज कुमार
उप-निरीक्षक प्रकाश पाण्डेय मुख्य आरक्षी रामधार सर्विलांस टीम आरक्षी चालक अरुण सिंह एसओजी
मुख्य आरक्षी चालक इन्द्रजीत कुशवाहा
आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम
आरक्षी पंकज सिंह एसओजी
आरक्षी कौशल किशोर एसओजी
आरक्षी अमित कुमार सिंह एसओजी
. आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी
आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी
. आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस
आरक्षी राहुल पाल एसओजी
आरक्षी सनोज कुमार
18. आरक्षी बृजेश कुमार