मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला 2022-23 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला 2022-23 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने अधि- कारियों से कहा कि समय से माघ मेला की सभी तैयारियों को पूरा करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि टेण्डर से सम्बंधित प्रक्रिया को समय से पूर्ण कर लिया जाये। मण्डलायुक्त ने पीडब्डूडी, जल निगम, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेले से सम्बंधित तैयारियों को शुरू करने के लिए कहा है, जिससे कि सभी कार्य माघ मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही पूर्ण हो जाये। इस अवसर पर मेलाधिकारी/ पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

शराब तस्करों और श्रीनगर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से परिवार वालों ने किया किनारा

(तनबीर […]
👉
preload imagepreload image