पुलिस ने दो अंर्तजनपदीय इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 10 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से एक अंर्तजनपदीय समेत दो इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसमें एक अभियुक्त पर 25 हजार व दूसरे पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। सोमवार की सुबह नगर के बस स्टैंड के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लवकुश पुत्र किशुन निवासी बमरौली ऊपरहार थाना पूरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली लाकर जेल भेजा गया है, पकड़े गए अभियुक्त पर गदागंज व स्थानीय थाने पर गोकशी के तहत मुकदमा दर्ज है और उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जा चुकी है उस पर बीती 2 तारीख को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। वहीं एनटीपीसी गेट नम्बर 1 के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी हासिम अली पुत्र शहादत निवासी बहेरवा बाजार को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली लाकर जेल भेजा गया है। बताते हैं कि 21 वर्ष पूर्व वो दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और पेरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था, जिस पर कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर आईजी द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि 25 हजार के इनमिया लवकुश व 50 हजार के इनामिया हासिम अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Next Post

किसानों ने अपनी समस्याओं की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अंसल अधिकारी को सौंपा

(संतोष […]
👉