निकाय चुनाव को लेकर मतदान स्थलों का किया गया औचक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(बीके सिंह) तंबौर/सीतापुर। नगर निकाय चुनाव 2022 नगर पंचायत तंबौर मतदाता सूची में परिवद्र्दन, विलोपन, अपमार्जन का कार्य बूथों पर बैठ कर बी.एल.ओ. द्वारा 3 नवम्बर 2022 से प्रतिदिन किया जा रहा है सुपरवाइजर धीरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बूथ संख्या-05, बूथ संख्या-27, बूथ संख्या- 28, बूथ संख्या-19, बूथ संख्या- 20 मतदान स्थल सरदार पटेल इण्टर कालेज तंबौर का अचानक निरीक्षण किया गया। बी.एल.ओ. विजय प्रताप सिंह, बबलू कुमार, रविकान्त, शिवम शुक्ला, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार बूथ पर उपस्थित मिले। नगर निकाय चुनाव सम्बन्धी कार्यो को संपादित करते हुये पाये गये बूथ संख्या-28 में 2 परिवर्धन बूथ संख्या-05 में 4 परिवर्धन 2 विलोपन बूथ संख्या-4 में 8 परिवर्धन 3 विलोपन बूथ संख्या-03 में 16 परिवर्धन आज 7 नवम्बर तक हुये है अन्य सभी बी.एल.ओ.ने बताया है कि सूचना सभी मतदाताओं को दे दी गयी थी नगर पंचायत तंबौर चेयरमैन द्वारा एलाउंस लाउडस्पीकर से भी कराया गया है जो भी आपत्तियां आ रही है उनके फार्म हम लोग जमा करा रहे है और 10 से 3 बजे तक हम सभी लोग बूथ पर बैठ कर उपजिलाधिकारी लहरपुर व सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवंत सिंह के निर्देशानुसार कार्य समयानुसार किया जा रहा है।

Next Post

पुलिस ने दो अंर्तजनपदीय इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

(मनोज […]
👉