वाहेगुरू के सिमरन से आनंद में हुआ नगर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 13 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। सिख धर्म के संस्थापक सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के निमित्त ऐतिहासिक नगर कीर्तन निकली। जिसमें आकर्षक का केंद्र अमेरिका की धरती पर अपना करतब दिखाने वाले और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले कवलजीत सिंह का ग्रुप बीर खालसा रहे। नवयुवक सिख प्रसाद वितरण के बाद दोना पत्तल और कूड़ा सड़क से साफ करते रहे।
गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष मनदीप सिंह वालिया ने बताया की सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन पर्व के निमित्त यह शोभायात्रा श्री गुरुग्रंथ साहब जी की अगवानी में पांच प्यारों के साथ पीपल चैराहा से घंटाघर, छावनी, दरगाह रोड, डायमंड टाकीज, अग्रसेन चैक, डिगिहा तिराहा, गुरु नानक चैक, छोटी बाजार, घंटाघर होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पीपल चैराहा पहुंची। जिसमें गौरा, धनौली, डीहवा, मटेरा हीरासिंह पुरवा, फखरपुर, पयागपुर की संगत भी शामिल हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने केसरिया दस्तार सजा के वाहेगुरु जी के जयकारे लगाए। नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रेहान के द्वारा घंटाघर, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण जी द्वारा छावनी चैराहे एवं मारवाड़ी समाज व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी के आगे श्रद्धालु सड़क की सफाई करते रहे। शोभा यात्रा के समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर चला।
इस उपलक्ष में संरक्षक मनजीत सिंह शंपी, जगनंदन सिंह, महामंत्री भूपेंद्र सिंह वालिया उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, जगजीत सिंह, देवेंद्र सिंह बेदी, आत्मजीत सिंह, मीडिया प्रभारी परविंदर सिंह सम्मी, जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, डा. बलमीत कौर, बाबा अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, ओंकार सिंह, गुरमीत सिंह मिंटू, पवनप्रीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह इंद्रपाल सिंह, राजेंद्र कौर, बलजीत कौर, चरनजीत कौर, इकबाल सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरबख्श कौर ,गुरजीत कौर, रामेंद्र कौर, हरजीत कौर शामिल हुए।

Next Post

कंप्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

(गुणेश […]
👉