Read Time42 Second
(अशफी खान)
प्रयागराज। राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में प्रयागराज की श्रेया सिंह ने यूपी और उत्तरा खंड क्लब से अंडर-19 में भाग लिया और 19वीं रैंक हासिल किया है। वह सेंट जान्स को-एड स्कूल नैनी (अटल बिहारी वाजपेयी नगर) पढ़ती है। प्रयागराज के डाक विभाग के राजेश वर्मा ने पूरे प्रधान डाक की तरफ से बधाई दी एवं प्रधानाचार्य रिया नाइनिस, आनन्द द्विवेदी ने हर्ष व्यक्त किया।