महिला ने चार के खिलाफ छेड़खानी समेत संगीन धाराओं में मुकदमा कराया दर्ज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 12 Second

(प्रेम वर्मा) उन्नाव। पीड़िता ने अपने ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी व जान लेवा हमला समेत अन्य संगीन धाराओं में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमर सशी पोस्ट करारी कला का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शुभम मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी 312 /18 जुराखन खेड़ा लोक नगर कोतवाली उन्नाव के साथ दिनांक 20 अप्रैल 2022 को हुआ था पीड़िता के पिता विकलांग हैं जो अपनी हैसियत के अनुसार पुत्री के विवाह में दान दहेज व शादी में लगभग 2500000 रुपए खर्च किया पीड़िता विवाह के बाद जब अपने ससुराल गई तब पीड़िता के पति शुभम मिश्रा उर्फ गोलू व ससुर अखिलेश मिश्रा, ननंद गीता मिश्रा, देवर शिवम मिश्रा दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे पीड़िता के पति फार्मासिस्ट थे जो मेडिकल स्टोर खोलने के लिए रू 500000 मांगने लगे व उसके अन्य ससुराली जन स्विफ्ट कार गाड़ी की मांग कर रहे थे पीड़िता के मायके वालों द्वारा ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर पीड़िताक को प्रताड़ित करने लगे जिस पर संभ्रांत लोगों ने बैठकर पंचायत किया। थोड़े दिन तक पीड़िता के ससुराल वाले ठीक से रखा उसके बाद पीड़िता को परेशान करने लगे। पति ने जबरन गलत दवाइयां व इंजेक्शन दिया व गर्भपात भी करवा देने से पीड़िता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया पीड़िता का देवर शिवम मिश्रा पति की अनुपस्थिति में उसके कमरे में घुसकर अश्लील हरकत करने लगा। ससुराल वालों के कहने पर पीड़िता के भाई पीड़िता को घर ले गए।
उसके बाद पीड़िता दिनांक 15 अक्टूबर को अपने भाई व चचेरे भाई के साथ ससुराल गई जहां उसको घर में घुसने नहीं दिया व ससुराल के लोगों द्वारा उसके साथ मार पीटकर जान से मार देने की नियत से उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जिससे बेहोश हो गई। पीड़िता के भाई व चचेरे भाई पीड़िता को उन्हें घर ले कर चले गए इलाज कराया पीड़िता के द्वारा दिए गए तहरीर के आद्दार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न छेड़खानी व जान लेवा हमला सहित संगीन द्दाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Next Post

कांग्रेस पार्टी के साथ देश की जनता बहुत तेजी से जुड़ रही है अतुल सिंह

(मनोज […]
👉