(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम व तहसीलदार नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी समेत सभासद व अन्य सदस्यों के साथ ब्लाक सभागार में बैठक की। इस दौरान प्रकाशित निर्वाचन नामावली का निरीक्षण कर उसमें नाम घटाने बढ़ाने के लिए दावा आपत्तियों के लिए साक्ष्यों के साथ फार्म भर कर समयावधि के अंदर प्रस्तुत होने को कहा।
बुधवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्र, तहसील दार अजय कुमार गुप्त ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत लोगों को बताया कि सूची का प्रकाशन 30 अक्टूबर को हो चुका है। जिसकी प्रतियां तहसील तथा नगर पंचायत के बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है। निर्वाचन नामावली सूची का अवलोकन कर त्रुटियों, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन संबंधी फार्म भर कर साक्ष्यों के साथ एक नवंबर से सात नवंबर तक साक्ष्यों के साथ बीएलओ या फिर निर्वाचन कार्यालय में जमा करें।
जिसकी जांच के बाद नाम घटाने या बढ़ाने के बारे में विचार किया जाएगा। एक जनवरी 2022 को यदि कोई वोटर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है और उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। तो इसके लिए भी फार्म भरकर नाम बढ़ाया जा सकता है। सभी को नगर पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है। कहा कि वोटर लिस्ट में सम्मिलित फर्जी नाम को हटाने के लिए साक्ष्यों के साथ विलोपन का फार्म भरना होगा। नगर पंचायत के सभी वार्डों के चुनाव के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के समय मतदाताओं की सहूलियत के लिए वार्डों के अनुसार चार मतदेय स्थल भी होगें। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, प्रतिनिधि अरशद सुल्तान, अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अध्यापक अतीश कुमार, नगर पंचायत के लिपिक विष्णु शंकर पांडेय, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, राजू सभा सद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम व तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
Read Time2 Minute, 56 Second