बड़े धूमधाम से मनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

(बीके सिंह) महोली सीतापुर। राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयास किए और सफलता पाई। यह बात उरदौली प्रद्दान प्रतिनिधि नीरज वर्मा (शेर सिंह) ने सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हनुमान मंदिर के निकट पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कही। उन्होंने लोगों को सरदार पटेल के बारे में बताते हुए राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह देश का भविष्य हैं। युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।
खुशी राम वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उन्होंने कहा कि महा- पुरुषों की जयंती मनाते रहने से नई पीढ़ी को देशप्रेम और समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है।
इस मौके कल्लू सोनी, नीरज वर्मा (मीडिया) समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को उद्योग स्थापना हेतु रु0 50 लाख का ऋण तथा सेवा क्षेत्र में रु0 20 लाख का ऋण बैंक के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान -जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

(संदीप […]
👉