यम द्वितीया के अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में हुई कलम दवात की पूजा, सदर विधायक, पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 33 Second

(संदीप सक्सना)
बलरामपुर। यम द्वितीया के अवसर पर नगर के पूरब टोला में स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर कलम- दवात की सामूहिक पूजा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने पूजन अर्चन कर कलम दवात की पूजा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम व अधिशासी अधिकारी डा0 देवेंद्र ने भी पूजन अर्चन किया। आए हुए अतिथियों का सभा के अध्यक्ष डा0 परितोष सिन्हा ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इसमें जुटे कायस्थ समाज के लोगों ने कलम- दवात की पूजा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष डा0 परितोष सिन्हा के नेतृत्व में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीचित्रगुप्त के पूजन के बाद कलम दवात की पूजा कराई। मान्यता के मुताबिक पूजन 24 घंटे बाद कायस्थ समाज के लोगों ने फिर से अपनी कलम से लेखनी शुरू की। सभा के मंत्री राधिका प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि परंपरा के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त के मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया गया। यम द्वितीया पर हवन पूजन आरती के बाद मंदिर पर उपस्थित सभी चित्रांश- चित्रांशी ने कलम दवात की पूजन की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर सदर विधायक श्री पलटू राम जी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डाक्टर देवेंद्र को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सभा के द्वारा उनका सम्मान किया गया तथा वार्षिक कार्यक्रम का लेखा-जोखा तथा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सामुहिक भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वार्षिक बैठक में आय व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष लक्षमी प्रसाद श्रीवास्तव ने रखा। सभा का संचालन सह मंत्री श्री दिलीप श्रीवास्तव ने किया सभा में संरक्षक श्री मनीष महान श्री अनिल श्रीवास्तव श्री मोहित श्रीवास्तव श्री आशीष श्रीवास्तव श्री आलोकित श्रीवास्तव डा0 देवेश श्रीवास्तव ने अपने विचार प्रकट किए! इस दौरान पंकज श्रीवास्तव, डा0 जी पी श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सुबीर श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव सहित तमाम चित्रांश चित्रांशि उपस्थित रहे।

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियो में उत्साह, बैठक में बनी रणनीति

(मनोज […]
👉