द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति द्वारा 29 अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज 26 अक्टूबर। द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति (रजि0) संस्था कौशाम्बी द्वारा 1992 से ही मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज के सहयोग से डा0 एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में टाउन एरिया करारी, जिला कौशाम्बी में निःशुल्क नेत्र शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है। इसी तरह प्रयागराज में भी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की जरूरत को महसूस करते हुए संस्था ने इस जनपद में भी शिविर आयोजित करने का फैसला किया है। जिसमें दिनांक 29 अक्टूबर 2022, दिन शनिवार, समय प्रातः 9ः00 बजे से 01ः00 बजे दिन तक स्थान करैलाबाग जल संस्थान के सामने, प्रयागराज में निः शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दौर का आयोजन किया जा रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल व मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक भारत के जाने माने नेत्र सर्जन प्रोफेसर डा0 एस0पी0 सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ व अनुभवी डाक्टरों के द्वारा आँखों की जाँच कर दवायें दी जायेंगी। आंखों के आपरेशन योग्य मरीजों को मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय इलाहाबाद में डा0 एस0पी0 सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ अनुभवी डाक्टरों के द्वारा निः शुल्क आपरेशन किया जायेगा, लेन्स लगाया जायेगा व दवायें दी जायेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति ने जनपद कौशाम्बी में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, बालिका सुरक्षा, बाल अधिकारों, महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। महिलाओं व पुरूषों के स्वयं सहायता निर्माण के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार की कोशिश की जा रही है। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के लिए जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक परवेेज रिजवी ने सभी जरूरतमन्द लोगों से अपील है कि नेत्र शिविर का लाभ अवश्य उठायें साथ ही साथ शिविर की सूचना अपने पास पड़ोस तक पहुँचाने का कष्ट करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ ले सके।

Next Post

व्यापारियों ने शिवगढ़ थाने का किया घेराव, उपनिरीक्षक के स्थानांतरण की मांग पर अड़े

(राजन […]
👉