पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मुलायम सिंह यादव को दी गयी विनम्र श्रद्धांजलि

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(प्रेम वर्मा) बीघापुर- उन्नाव। जनपद उन्नाव के ब्लाक बीघापुर के अंतर्गत ग्रामसभा दुर्जनखेड़ा में युवा समाजसेवी अंकित यादव ने अपने निज निवास दुर्जनखेड़ा में परम श्रद्धेय आदरणीय धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक व्यक्त किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम सबके संरक्षक, परिवारिक मुखिया व प्रेरणा स्रोत, परम श्रद्धेय नेताजी अब हम सबके बीच नहीं रहे। हम सभी शोकाकुल है, 21 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को समस्त सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय नेताजी की स्मृतियों को नमन किया और दिवंगत नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और आदरणीय नेताजी के बताये हुए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। इस श्रद्धांजलि सभा के मौके पर समस्त समाजवादी पार्टी कार्य- कर्ताओं ने 2 मिनट मौन धारण कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर डा. देवराज यादव, अंकित यादव, रामकिशन कुरील, सल्लू पटेल, दिलीप बाजपेयी, राम अवतार सिंह, राजन सिंह, दयाराम पासवान, श्रीपाल यादव प्रधान, शुभम यादव, महेश यादव, दिनेश अवस्थी समेत क्षेत्र के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

इंटरलाकिंग में धांधली की शिकायत

(मनोज […]
👉