Read Time2 Minute, 32 Second
Oct 12, 2022
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल विपणन कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है ताकि बढ़ती कीमतों का बोझ आम लोगों पर न पड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेल कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया गया है। संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। इससे 11.27 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा तेल कंपनियों को 22000 करोड़ की ग्रांट दी जाएगी कैबिनेट की बैठक में यह भी बड़ा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 2022-23 से 2025-26 तक 15वें वित्त आयोग के शेष चार वर्षों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री विकास पहल (पीएम-डिवाइन) नई योजना को मंजूरी दी है।