दबंगो का कहर, युवक को पीटा, समान व पैसे छीनकर फरार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 32 Second

(प्रेम वर्मा) पाटन-उन्नाव। पूरा मामला यह है कि पीड़िता रामदेवी पत्नी कमलेश निवासिनी ग्राम खेसुवा, पोस्ट पाटन, थाना बिहार जनपद उन्नाव की है। घटना दिनांक 01.10.2022 रात्रि लगभग 9 बजे की है।
जब पीड़िता का पुत्र मोहित अपने खेत की फसल की रखवाली करने जा रहा था तभी गांव के ही मंगल लाल पुत्र नन्हकू बउवा व विकास पुत्रगण शीतल प्रसाद व सोहन आदि लोगो ने प्रार्थिनी के पुत्र को बेवजह मारने पीटने लगे तथा मोबाइल छीना व कुछ पैसे जो पीड़िता के पुत्र के पास थे लूट लिया। शोरगुल सुनकर पीड़िता बाहर निकली तथा पुत्र को बचाने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने पीड़िता को भी काफी मारा पीटा।
पीड़िता ने इसकी शिका- यत थाना बिहार में की किन्तु उपरोक्त लोगो के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही न कर पीड़िता के पुत्र व पीड़िता को परेशान किया जा रहा है। वही पीड़िता ने जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक उन्नाव से कर उपरोक्त दबंग लोगों पर कार्यवाही की मांग की हैं।

Next Post

मा0 मत्स्य मंत्री ने रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा नदी में एक लाख मछलियों के बच्चे डाले

(वी […]
👉